क्राइम
वाहन दुर्घटना की झूठी सूचना देना युवक को महंगा पड़ा, पांच हजार वसूले
सीएन, पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले की थल थाना पुलिस को मैक्स गाङी में अवैध नशा होने और गाड़ी चालक द्वारा एक्सीडेंट करने की झूठी सूचना देना युवक को महंगा पड़ा। पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह करने पर थाना थल पुलिस ने युवक का 5000 रुपए का चालान किया है। पुलिस के मुताबिक पांच मई को थाना थल में फोन पर कमल पुजारा नाम के एक व्यक्ति ने सूचना दी कि एक मैक्स गाड़ी का चालक मुवानी से एक्सीडैन्ट करके थल की तरफ भागा हुआ है। कुछ देर बाद उस व्यक्ति द्वारा बताया कि उस गाड़ी में कुछ अवैध/संदिग्ध सामान रखा हुआ है । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष थाना थल हीरा सिंह डांगी मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल की तरफ पहुँचे। आस पास पूछताछ करने पर उक्त वाहन द्वारा कोई भी एक्सीडैन्ट होना ज्ञात नही हुआ। वाहन में कोई भी अवैध/संदिग्ध वस्तु नही थी । उक्त व्यक्ति द्वारा दी गयी सूचना पूर्ण रूप से झूठी साबित हुई । पुलिस ने कमल पुजारा पुत्र प्रेम सिंह पुजारा निवासी मुवानी का पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह करने पर पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 5000 रुपए का नकद चालान किया गया। उपरोक्त व्यक्ति द्वारा भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करने के सम्बन्ध में थाना थल में प्रार्थना पत्र दिया। झूठी अफवाह फैलाने वालों पर पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रही है ।