क्राइम
लो जी..एक पहिए में खड़ी कर गये टैक्सी को शातिर चोर
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। निकटवर्ती भवाली ज्योलीकोट हाईवे में गेठिया निवासी चालक रवि कुमार ने अपनी टैक्सी कार यूके 04 टीए 9373 पायलट बाबा आश्रम गेठिया स्थित हनुमान मूर्ति के पास सड़क किनारे शुक्रवार की रात खड़ी कर रखी थी,। प्रातः जब वह काम पर जाने के लिए टैक्सी कार के पास पहुंचा तो उसे टैक्सी कार के तीन टायर गायब मिले। यह देख उसकी होश उड़ गए। उसने तुरंत टायर चोरी होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर चोरों का पता लगाने के लिए सड़क किनारे लगे सीसी कैमरे खंगालने जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने चोरी की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में कुछ समय अंतराल बाद लगातार चोर सक्रिय होते रहते हैं। उन्होंने कहा पुलिस द्वारा गस्त बढ़ाने के साथ संदिग्ध की गहनता से तलाशी ले। इस घटना से लोगों मेँ आक्रोश है।





























































