क्राइम
बनभूलपुरा में नशे का कारोबार : नशे के 50 इंजेक्शनों के साथ एक गिरफ्तार
बनभूलपुरा में नशे का कारोबार : नशे के 50 इंजेक्शनों के साथ एक गिरफ्तार
सीएन, हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना पुलिस का अवैध नशे के खिलाफ अभियान जारी है। पुलिस ने 50 अवैध नशे के इंजैक्शन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जिले में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम करने के क्षेत्र में अवैध नशे के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध नशे की तस्करी करने वालों एवं नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जनपद नैनीताल के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। निर्देश के अनुसार नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपूरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक अभियुक्त के कब्जे से 50 अवैध नशे के इंजैक्शन बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक उपनिरीक्षक मनोज यादव अपने साथ कांस्टेबल अमनदीप सिह, भूपेन्द्र जेष्ठा को लेकर गश्त कर रहे थे। उन्होंने मौ शाहरूख उर्फ बीडी पुत्र मौ अय्यूब निवासी हिमालय स्कूल के पास गौजाजाली उम्र-25 वर्ष को अवैध नशे के इन्जैक्शन की तस्करी करते हुये इन्द्रानगर क्रासिंग से 20 मीटर गौला बाईपास रोड की ओर सड़क पर थाना-वनभूलपुरा से 50 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध बनभूलपुरा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, उपनिरीक्षक मनोज यादव, कांस्टेबल अमनदीप सिंह व भूपेन्द्र जेष्ठा शामिल थे।