Connect with us

क्राइम

उत्तराखंड : महिला से पुलिस व सीबीआई अधिकारी बनकर चार लाख रुपये की ठगी

सीएन, हरिद्वार। साइबर ठगों ने हरिद्वार के कनखल निवासी एक महिला से पुलिस और सीबीआई अधिकारी बनकर चार लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपी कॉल और वीडियो कॉल पर महिला को धमकाते रहे कि उसके खिलाफ 24 एफआईआर दर्ज हैं और नाम पर वारंट जारी है। घबराई महिला ने तीन किस्तों में रकम ट्रांसफर कर दी। पीड़िता क्रिस्टल शर्मा पत्नी विजय गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 23 जुलाई को दोपहर दो बजे उसके मोबाइल पर फोन आया कि उसका नंबर बंद किया जा रहा है। इसके बाद लगातार अलग-अलग नम्बरों से कॉल और व्हाट्सएप वीडियो कॉल आईं। कॉल करने वालों ने खुद को टेलीकॉम ऑफिस दिल्ली और मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया। आरोप है कि व्हाट्सएप कॉल पर खुद को कोलाबा पुलिस स्टेशन का सब-इंस्पेक्टर विजय खन्ना बताकर आईडी कार्ड दिखाया गया। कॉल पर दो-तीन लोग और जुड़े थे। उन्होंने कहा कि डीएसपी साहब जांच कर रहे हैं और महिला के आधार नंबर व बैंक दस्तावेज भी शेयर किए। महिला को बताया गया कि महाराष्ट्र के एक खाते में उसके नाम पर नौ करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है, जिस पर 24 मुकदमे दर्ज हैं। ठगों ने धमकी दी कि अगर उसने सहयोग नहीं किया तो उसके परिवार को जेल हो जाएगी। इसके बाद महिला को सीबीआई की महिला अधिकारी रश्मि शुक्ला से जोड़ दिया गया, जिसने खाते की डिजिटल जांच के नाम पर रकम मंगवाई। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू करदी गई है।

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING