Connect with us

क्राइम

नैनीताल में छात्रा व 30 वर्षीय युवक के बीच कथित संबंधों को लेकर सांप्रदायिक बवाल मचा, देर रात मामला थमा

सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल शहर के एक प्रतिष्ठित विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 11 की एक छात्रा और 30 वर्षीय व्यक्ति के बीच कथित संबंधों को लेकर सांप्रदायिक बवाल मच गया है। देर रात पुलिस ने मामला शांत करवाया। मालूम हो कि तीन माह पूर्व आदतन शांत रहने वाले नैनीताल शहर में एक मुस्लिम बुर्जुग ने एक 12 साल की बच्ची के साथ बलात्कार किये जाने के बाद दो समुदायों के बीच खूनी झड़प हुई। अब एक और घटना हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मामले ने उस समय तूल पकड़ा जब लड़की के परिजन लड़की के देर शाम घर न पहुंचने पर शिकायत करने कोतवाली पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि लड़की किसी युवक के साथ थाने में ही बैठी थी। थाने में परिजनों को पता चला कि युवक को दिन में किसी अन्य लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने पूछताछ के लिए बैठाया था और वह लड़की वहां आरोपी के पक्ष में बैठी थी, यह देखकर परिजनों ने लड़की को थप्पड़ जड़ दिए। जिसके बाद लड़की ने परिजनों के साथ घर जाने से मना कर दिया। मामले में सांप्रदायिक तनाव बढ़ने लगा और स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ कोतवाली का घेराव कर लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में परिजनों का कहना है कि छात्रा और उक्त व्यक्ति के बीच कुछ समय से संपर्क था और युवक नशा इत्यादि करवाता था, जिसे लेकर परिजनों ने आपत्ति जताई। इस मुद्दे ने तनाव को जन्म दिया, जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने छात्रा की काउंसलिंग शुरू की है ताकि मामले की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा जोरों पर है और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि उक्त युवक का अन्य लड़कियों से भी संबंध है।

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING