Connect with us

क्राइम

नैनीताल कप्तान के मोबाइल पर देर रात्रि आई काल, पुलिस टीम ने शातिर को धरदबोचा

सीएन, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के मोबाइल पर देर रात्रि एक महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो संदिग्ध प्रतीत होता है जिसके चोरी में संलिप्त होने का अंदेशा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल पूरे पुलिस सिस्टम को एक्टिवेट किया गया। सभी थानों को अलर्ट मोड में रखा गया और प्रोफेशनल पुलिसिंग का परिचय देते हुए त्वरित घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को थाना चोरगलिया पुलिस द्वारा धर दबोचा गया। सघन पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना भवाली में चोरी का अभियोग पंजीकृत है। बताया कि 10 जून 2023 को अभियुक्त कैलाश चन्द्र तिवारी (पुत्र गणेश चन्द्र तिवारी, निवासी ग्राम सीलगवाड़ी, पोस्ट लखनी, थाना कौसानी, जिला बागेश्वर) द्वारा रामगढ़ तिराहा, भवाली स्थित एक होटल में मैनेजर रहते हुए होटल के लगभग 1,20,000 रूपए नकद, होटल के खातों के चेक अपने खाते में आहरित कर तथा होटल कर्मचारी हिमांशु जोशी की स्कूटी संख्या यूके 04 एई 6106 लेकर फरार हो गया था। इस संबंध में होटल स्वामी नीरज कुमार (निवासी नोएडा, उत्तर प्रदेश) की तहरीर पर थाना भवाली में धारा 406 आईपीसी पंजीकृत की गई थी। घटना के बाद से अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था। आज 13 दिसंबर को अभियुक्त कैलाश चन्द्र तिवारी को मय स्कूटी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह अलग–अलग स्थानों पर होटल में काम करता है, वहां ठगी करता है और फिर फरार हो जाता है। वर्तमान में वह चोरगलिया स्थित एक होटल में कार्यरत था। अभियुक्त द्वारा रानीखेत, द्वाराहाट आदि क्षेत्रों में भी ठगी की घटनाएं करने की जानकारी प्राप्त हुई है। मामले में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त कैलाश चन्द्र तिवारी पुत्र गणेश चन्द्र तिवारी, निवासी ग्राम सीलगवाड़ी, पोस्ट लखनी, थाना कौसानी, जिला बागेश्वर का रहने वाला है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा, कोतवाली भवाली, वरिष्ठ उपनिरीक्षक आसिफ खान, कोतवाली भवाली, अपर उपनिरीक्षक लेखराज कम्बोज, कोतवाली भवाली, कांस्टेबल महेश गिरी, कोतवाली भवाली, मलखान सिंह, थाना चोरगलिया शामिल थे। पुलिस कप्तान डाॅ मंजूनाथ टीसी ने जनपद में अपराध कर छिपने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। नैनीताल पुलिस अपराधियों के विरुद्ध सतत और प्रभावी कार्यवाही करती रहेगी।

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING