Connect with us

क्राइम

सड़कों में खुलेआम बॉबी कटारिया छलका रहा है जाम

सीएन, देहरादून। बीते 28 जुलाई को बॉबी कटारिया नाम के एक व्यक्ति ने अपने पेज पर रील शेयर की. इस रील में बॉबी कटारिया बीच सड़क में कुर्सी और मेज लगाकर शराब का जाम बना रहे हैं. रील में गाना चल रहा है। सड़क में ट्रेफिक रोक जाम छलकाते हुये पीने के साथ बॉबी कटारिया खाने का स्वाद भी लेते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के विषय में कहा जा रहा है कि यह सड़क उत्तराखंड में देहरादून के आस-पास की है. वीडियो शेयर करने के करीब दस-बारह दिन बाद आज उत्तराखंड पुलिस के ऑफिशियल पेज पर बॉबी कटारिया की तस्वीर के साथ एक पोस्ट चस्पा की गयी. जिसका सार था कि उत्तराखंड पुलिस उक्त वीडियो का संज्ञान ले रही है, उत्तराखंड पुलिस के इस पोस्ट की तस्वीर का मखौल उड़ाते हुये बॉबी कटारिया ने अपने फेसबुक में इसे शेयर किया और लिखा- कोई दिक्कत नहीं लगवा लो एक और केश।

बॉबी कटारिया ने यह वीडियो कहां बनाया है इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है लेकिन वीडियो में दिखने वाली गाड़ी वही है जिसपर स्वर होकर बॉबी कटारिया ने अपने पेज देहरादून में होने संबंधित पोस्ट की है. सोशियल मीडिया पर बॉबी कटारिया को लगभग दो मिलियन लोग फ़ॉलो करते हैं. हरियाणा के रहने वाले बॉबी कटारिया अपनी दबंग छवि के लिये जाने जाते हैं. संभवतः उत्तराखंड पुलिस ने इस वीडियो का स्वतः संज्ञान लिया है और डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर कार्यवाही के आदेश दिये हैं.सोशियल मीडिया पर बॉबी कटारिया के इस व्यहार की खूब आलोचना की जा रही है दिलचस्प है कि उत्तराखंड पुलिस दबंग छवि के बॉबी कटारिया पर क्या कार्यवाही करती है।      

यह भी पढ़ें 👉  साइबर गिरोह ने मुजफ्फरपुर के बिहार यूनिवर्सिटी का मीडिया पर चैनल बनाया

Support Kafal Tree

.

AddThis Website Tools
https://s7.addthis.com/dc/amp-addthis.html?_amp_=2207281718002

Continue Reading
You may also like...

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING