क्राइम
काशीपुर में पूर्व प्रधान पर जान लेवा हमला करने वाले बदमाशों को मुठभेड़ के बाद धरा
सीएन, काशीपुर। उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में देर रात पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद दो बदमाशों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है, बदमाशों की पहचान कर ली गयी है , दोनों बदमाशों ने बीती 21 अगस्त को क्षेत्र के पूर्व प्रधान पर जान लेवा हमला किया था और तबसे फरार चल रहे थे। इनके कब्जे से पुलिस ने तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक देर रात काशीपुर के कुंडेश्वरी खरमासा क्षेत्र में अचार फैक्ट्री के पास दो बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया, एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, दूसरे बदमाश को भी तमंचे और कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। दोनों बदमाश 21 अगस्त को ढकिया के पूर्व प्रधान
श्याम सिंह पर गोली चलाने के आरोपी हैं, जिनकी पहचान काव्य शर्मा पुत्र स्व सुनील कुमार शर्मा निवासी ढकिया और
राघव मिश्रा उर्फ निखिल पुत्र राजेश मिश्रा निवासी सुभाष नगर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार काव्य शर्मा का भाई कार्तिक शर्मा फरवरी 2024 में दोहरे हत्याकांड में थाना आईटीआई से जा जेल चुका है, वहीं काव्य शर्मा भी पूर्व में हत्या के प्रयास में नामजद आरोपी रहा है। अभियुक्त काव्य शर्मा का मामा भी हत्या के प्रयास में जेल जा चुका है। पुलिस के मुताबिक पूर्व प्रधान श्याम सिंह और काव्य शर्मा के बीच पुरानी रंजिश है।
