क्राइम
रुडकी से 28.50 लाख लेकर फरार हुआ ठग जयपुर की सब्जी मंडी में बेच रहा था आलू प्याज
सीएन, रुड़की । सस्ती ईंट बेचने का झांसा देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित राजस्थान के जयपुर की सब्जी मंडी में आलू प्याज बेच रहा था।कोतवाली रुड़की के ढंडेरा निवासी निवासी राजवीर सिंह ने बीते अक्टूबर माह में तहरीर देकर पुलिस को बताया था कि शिवमंदिर वाली गली, ढंडेरा फाटक में रहने वाले शमशाद ने खुद को ईंटों का सप्लायर बताकर सस्ते में ईंट दिलाने की बात कही। जिस पर उन्होंने ईंटों के लिए शमशाद को 28.50 लाख रुपये दिये। लेकिन, शमशाद ईंट देने के बजाय अपने दो साथियों के साथ फरार हो गया।उसकी काफी तलाश भी की गई। लेकिन, उसका पता नहीं मिला। इस पर पुलिस ने शमशाद व उसके दो साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस तभी से आरोपित की तलाश कर रही थी। कोतवाली रुड़की के एसएसआइ दीप कुमार ने बताया कि कांस्टेबल गुलशन और नितिन के साथ राजस्थान के जयपुर में दबिश दी गई।कोतवाली रुड़की के ढंडेरा निवासी निवासी राजवीर सिंह ने बीते अक्टूबर माह में तहरीर देकर पुलिस को बताया था कि शिवमंदिर वाली गली, ढंडेरा फाटक में रहने वाले शमशाद ने खुद को ईंटों का सप्लायर बताकर सस्ते में ईंट दिलाने की बात कही। जिस पर उन्होंने ईंटों के लिए शमशाद को 28.50 लाख रुपये दिये। लेकिन, शमशाद ईंट देने के बजाय अपने दो साथियों के साथ फरार हो गया।