क्राइम
पिंजरे में कैद गुलदार को आक्रोशित ग्रामीणों ने जलाकर मार डाला
सीएन, पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिला मुख्यालय के नागदेव रेंज के पाबौ ब्लाक के सपलोड़ी गांव में पिंजरे में कैद गुलदार को आक्रोशित ग्रामीणों ने जलाकर मार डाला। इससे स्थानीय प्रशासन और वन विभाग के हाथ-पैर फूल गए। हालांकि डीएफओ गढ़वाल ने कहा है कि ग्रामीणों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीएफओ ने बताया कि मृतक गुलदार का पोस्टमार्टम कर शव को नष्ट कर दिया गया है। नागदेव रेंज के पाबौ ब्लाक के सपलोड़ी गांव में बीती 15 मई को गुलदार ने जंगल में काफल लेने गई एक महिला को मार दिया था। इसके बाद से यहां पर वन विभाग ने दो पिंजरे लगाए थे। इसी बीच बीती सोमवार की रात को इस गांव के पास स्थित कुलमोरी गांव में गुलदार ने आंगन में एक महिला पर हमला कर घायल कर दिया था। लगातार हो रहे गुलदार के हमलों से इस क्षेत्र के गांवों में दहशत बनी हुई थी। डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह वन विभाग को सपलोड़ी गांव में गुलदार के पिंजरे में कैद होने की सूचना मिली थी। इस पर मौके के लिए टीम रवाना हुई। टीम के मौके पर पहुंचने पर टीम को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा। उन्होंने बताया कि इसी बीच 4 से 5 गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने पिंजरे में कैद गुलदार को जिंदा जलाकर मार डाला। उन्होंने कहा कि इस घटना में संलिप्त ग्रामीणों की पहचान की जा रही है। इसमें जो भी शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ वन विभाग वाइल्ड लाइफ नियमों के तहत कार्रवाई करेगा।