क्राइम
पूर्णागिरि में लखनऊ के श्रद्धालु के दो मोबाइल और तीस हजार रुपये उड़ाए
पूर्णागिरि में लखनऊ के श्रद्धालु के दो मोबाइल और तीस हजार रुपये उड़ाए
सीएन, चम्पावत। शारदा स्नान घाट में उठाईगीर और चोर गिरोह पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे हैं। गिरोह ने लखनऊ से पूर्णागिरि दर्शन करने आए एक दंपति के तीस हजार रुपये, दो मोबाइल फोन और अन्य जरूरी कागजात उड़ा लिए। पूर्णागिरि मेले के चलते इन दिनों शारदा स्नानघाट में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु शारदा में डुबकी लगाकर पूर्णागिरि धाम और बाबा सिद्धनाथ के दर्शन को आवाजाही कर रहे हैं। निशातगंज लखनऊ से पत्नी के साथ पूर्णागिरि दर्शन करने आए पप्पू वर्मा पुत्र कन्हैया लाल को गिरोह ने निशाना बना लिया। वे घाट में सामान रख स्नान कर रहे थे। इस बीच गिरोह ने पप्पू वर्मा का पैंट और सामान उड़ा लिया। पेंट में दो मोबाइल, तीस हजार रुपये, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण कागजात भी थे। पीड़ित दंपति के पास होटल का किराया देने और घर लौटने तक का किराया भी नहीं बचा था। बेटे से होटल मालिक के गूगल पे पर रुपये मंगाकर वे वापस घर लौटे। पीड़ित पप्पू वर्मा ने बताया कि पूर्णागिरि दर्शन के बाद उनका नानकमत्ता, नैनीताल और हरिद्वार घूमने का कार्यक्रम था, लेकिन रुपये और सामान चोरी होने से अब उन्हें घर लौटना पड़ रहा है।