Connect with us

क्राइम

उत्तराखंड वर्दी खरीद घोटाला : डिप्टी कमांडेंट जनरल अमिताभ श्रीवास्तव तत्काल प्रभाव से निलंबित, ₹1 करोड़ का सामान ₹3 करोड़ में खरीदा

सीएन, देहरादून। उत्तराखंड में होमगार्ड जवानों की वर्दी खरीद में कथित बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। आरोप है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में करीब ₹1 करोड़ मूल्य की वर्दी सामग्री को ₹3 करोड़ में खरीदकर भुगतान किया गया। मामले में निदेशक होमगार्ड एवं डिप्टी कमांडेंट जनरल अमिताभ श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। घोटाले का खुलासा तब हुआ जब 2025-26 के लिए भी लगभग उन्हीं बढ़ी हुई दरों पर नया टेंडर जारी किया गया। इस पर कमांडेंट जनरल पीवीके प्रसाद ने संदेह जताते हुए टेंडर निरस्त किया और पूरी रिपोर्ट शासन को भेजी। जांच में सामने आया कि वर्दी सामग्री के दाम बाजार मूल्य से कई गुना अधिक दर्शाए गए—₹500 के जूते → ₹1500,, ₹130 का डंडा → ₹375
₹1200 की पैंट-शर्ट → ₹3000, ₹500 की जैकेट → ₹1580 में खरीदा गया। इन्हीं दरों के आधार पर भुगतान किए जाने का आरोप है, जिसे वित्तीय अनियमितता माना गया है।
ठेकेदार से मिलीभगत के आरोप प्रारंभिक जांच में आरोप है कि अमिताभ श्रीवास्तव ने टेंडर प्रक्रिया में शामिल ठेकेदार से मिलीभगत कर बाजार भाव से लगभग तीन गुना अधिक कीमत पर सामग्री की खरीद कराई। रिपोर्ट सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरे मामले की विस्तृत जांच के लिए संयुक्त जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए।
अमिताभ श्रीवास्तव सोशल मीडिया पर भी चर्चित रहे हैं। इंस्टाग्राम पर उनका अकाउंट ‘Singer in Khaki’ नाम से है, जहां वे गाना गाते वीडियो साझा करते रहे हैं। अब यही पहचान निलंबन के बाद सुर्खियों में है।

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING