उत्तराखण्ड
गांव में स्मैक बेचने आये युवक को ग्रामीणों ने दबोचा
पुलिस के मौके पर पहुंचने से पूर्व युवक वहां से फरार
सीएन, चंपावत/टनकपुर । यहां ग्रामीणों ने नशे के कारोबारी को दबोच लिया बताया जा रहा है कि युवक स्कूटी पर स्मैक लेकर छीनीगोठ गांव में किसी के घर स्मैक देने जा रहा था। ग्रामीणों ने स्मैक और युवक का मोबाइल कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी। जानकारी के अनुसार एक युवक स्कूटी पर स्मैक लेकर छीनीगोठ गांव में किसी के घर स्मैक देने जा रहा था। इससे पछीनीगोठ के ग्रामीणों ने उसे घेर लिया। तलाशी में उसके पास से काफी मात्रा में स्मैक बरामद हुए। ग्रामीणों ने स्मैक और युवक का मोबाइल कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी। इस दौरान युवक ने बताया कि वह गांव के कुछ लोगों को स्मैक देने आया था। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पूर्व युवक वहां से फरार हो गया। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन तब तक युवक वहां से जा चुुका था। ग्रामीण युवक की पूरी जानकारी सही से नहीं दे पाए हैं। अलबत्ता उन्होंने पुलिस को स्मैक जरूर सौंपी है। सीओ ने कहा कि उस युवक की तलाश की जा रही है। पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।