धर्मक्षेत्र
23 फरवरी आज है विनायक चतुर्थी, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
23 फरवरी आज है विनायक चतुर्थी, पूजा का शुभ मुहूर्तए पूजा विधि और महत्व
सीएन, प्रयागराज। हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी व्रत होता है। इस बार ये व्रत 23 फरवरी 2023, गुरुवार के दिन पड़ रहा है। इस दिन गणेश जी की पूजा का विधान है। विनायक चतुर्थी का व्रत हर महीने के शुल्क पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ता है। इस दिन गणेश जी का व्रत रखने से और उनकी विधि-पूर्वक पूजा अर्चना करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है, वहीं विनायक चतुर्थी के बारे में मान्यता है कि इस व्रत से जीवन में आ रही रुकावटें दूर होती हैं। उदयातिथि होने की वजह से विनायक चतुर्थी का व्रत 23 फरवरी, गुरुवार के दिन रखा जाएगा। विनायक चतुर्थी 23 फरवरी को सुबह 03 बजकर 24 मिनट शुरु होगी। साथ ही विनायक चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त दिन में 11 बजकर 26 मिनट से दोपहर 01 बजकर 43 मिनट तक है। विनायक चतुर्थी का व्रत करने से आपको भगवान श्री गणेश जी की कृपा मिल जाती है और इस शुभ मुहूर्त में पूजा से शुभ फल की प्राप्ति होती है। सबसे पहले भगवान गणेश को स्नान कराएं. स्नान के बाद भगवान गणेश को साफ वस्त्र पहनाएं. फिर भगवान गणेश को सिंदूर का तिलक लगाएं और उन्हें लड्डू या मोदक का भोग लगाकर उनकी आरती करें। विनायक चतुर्थी व्रत में फलाहार ले सकते हैं और जिनसे पूरा दिन व्रत नहीं रहा जाता, वह सूर्यपश्चात् एक वक्त बिना प्याज़ का भोजन ले सकते हैं। हिंदू धर्म में श्री गणेश को प्रथम पूज्यनीय माना गया है। श्री गणेश की पूजा के बिना कोई भी शुभ काम शुरू नहीं किया जाता है. विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा करने से सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। भगवान गणेश की पूजा करने से कार्यों में किसी भी तरह की कोई रुकावट नहीं आती है।
![](https://chandreknews.in/wp-content/uploads/2023/03/ChandrekNews_logo.png)