धर्मक्षेत्र
छठ पूजा का समापन आज, व्रती सूर्य को अर्घ्य दें और उसके बाद ही व्रत खोलें
छठ पूजा का समापन आज, व्रती सूर्य को अर्घ्य दें और उसके बाद ही व्रत खोलें
सीएन, पटना। छठ पूजा का समापन सप्तमी तिथि यानी 8 नवंबर 2024 को होगा। छठ का व्रत 36 घंटे का होता है। 8 नवंबर 2024 को सूर्योदय सुबह 06 बजकर 38 मिनट पर होगा। इस दौरान व्रती सूर्य को अर्घ्य दें और उसके बाद ही व्रत खोलें। धार्मिक मान्यता है कि जो भी व्यक्ति छठ पूजा का व्रत रखता है उसे सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। छठ पूजा की शुरुआत 05 नवंबर को नहाय खाय से हुई थी अब इसका समापन 8 नवंबर 2024 उषाकाल सूर्य की उपासना के बाद होगा। छठ का व्रत खोलते वक्त सबसे पहले पूजा में चढ़ाया प्रसाद जैसे ठेकुआ, मिठाई, ग्रहण करें। फिर कच्चा दूध पीएं। कहते हैं भोग खाने के बाद ही व्रत पूरा माना जाता है। व्रत पारण करने से पहले बड़े.बुजुर्गों का आशीर्वाद लें और छठी माता को अर्पित किया गया प्रसाद सभी को बांटना चाहिए। छठ पूजा का व्रत खोलते समय ध्यान रखें कि आपको मसालेदार भोजन नहीं करना है। छठ व्रत के प्रभाव से जीवन में सुख.संपत्ति, सौभाग्य में वृद्धि होगी। छठ पूजा में व्रत का फल तभी मिलता है जब व्रत का पारण सही विधि से किया जाए। कुंती ने पुत्र प्राप्ति के लिए सूर्य देव का आह्वान किया था। कुंती की पूजा से प्रसन्न होकर सूर्य देव ने उनकी मनोकामना पूर्ण कीं सूर्य के तेज से कुंती ने गर्भ धारण किया और कर्ण को जन्म दियां कहते हैं कि कर्ण रोजाना पानी में खड़े होकर सूर्य देव की उपासना करते जिससे उन्हें सूरज के समान तेजए बल की प्राप्ति हुईं वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य को प्रसन्न करने के लिए कर्ण ने भी छठ का व्रत किया थां