धर्मक्षेत्र
अखिल विश्व गायत्री परिवार की ज्योति कलश रथ यात्रा का ज्योलीकोट पहुंचने पर भव्य स्वागत
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। अखिल विश्व गायत्री परिवार की ज्योति कलश रथ यात्रा का ज्योलीकोट पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया और इस दौरान समाज के निर्माण युग परिवर्तन और संस्कार युक्त घर परिवार समाज प्रदेश देश विश्व के निर्माण का संकल्प लिया गया। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय गायत्री परिवार द्वारा गुरुदेव पंडित श्रीराम आचार्य शर्मा द्वारा प्रज्वलित अखंड ज्योति के शताब्दी वर्ष में प्रवेश पर ज्योति कलश रथ यात्रा देशभर में निकाली जा रही है। वक्ताओं ने कहा कि गायत्री परिवार भविष्य के समाज का जीवंत प्रतीक है जो मानवी एकता और समानता के सिद्धांतों द्वारा निर्देशित है। वैदिक ऋषियों के सदियों पुराने ज्ञान, वसुधैव कुटुंबकम का दर्शन से ओतप्रोत परिपूर्ण समाज के निर्माण के लिए समर्पित है।उपस्थित जन समूह का आह्वान किया गया कि कि वह शिक्षा के साथ संस्कृति के संस्कार भी भावी पीढ़ी को दें और स्वयं भी ऋषि संस्कृति का पालन करते हुए वर्तमान समय की चुनौतियों का सामना करें। वक्ताओं ने कहा कि इस समय हम संकट काल से गुजर रहे है, पश्चात संस्कृति द्वारा षडयंत्र पूर्वक आचरणों का विनाश किया जा रहा है आचार्य श्री राम शर्मा का अवतरण गायत्री की पुनर्स्थापना,संस्कार और संस्कृति की रक्षा के लिए हुआ। गायत्री मंत्र का जप सभी कर सकते है। और इसका जाप नित्य जीवन में करने से इसका चतुर्दिक प्रभाव दृष्टिगोचर होता है।यात्रा प्रमुख दिनेश चंद्र मैखुरी,सुरेश डंगवाल,बी सी पंत, बी पी बड़ौनी,एल एन पांडे, संगीता बडोला,दीपा साह,मंजू कांडपाल, नंदाबल्लभ पांडे,प्रवीण पांडे,राम सिंह रावत, मोहन सिंह चमियाल, रामदत्त चनियाल, हरगोविंद रावत, उमेश पांडे,आदि उपस्थित थे।
