धर्मक्षेत्र
महायोगी पायलट बाबा को जन्मदिन पर श्रद्धा पूर्वक याद किया
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। महायोगी पायलट बाबा के जन्मदिन पर,योगमाता,योग चेतना माता एवं योग श्रद्धा माता के मार्गदर्शन में महायोगी पायलट बाबा को’श्रद्धा पूर्वक याद किया गया और उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान महायोग फाउंडेशन’ प्रबंधक अमर अनिल सिंह,महायोगी कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च के प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार ‘ मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति की राष्ट्रीय महासचिव डॉ. रेनू शरण जिलाध्यक्ष मीना राणा कि अध्यक्षता में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि विश्व शांति के लिए पायलट बाबा के विश्व शांति मिशन विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने और वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण को संरक्षित के लिए सभी को जागृत किया जाना चाहिए जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और हरित वातावरण बनाने में मिल का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में जनकल्याण और सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया। डॉ मनोज कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते कहा कि महायोगी पायलट ने समाज को आध्यात्म से नई दिशा देने के लिए जो महान कार्य किया उस पर सभी को गर्व है और हम उनके मिशन को आगे बढ़ाएंगे।
