Connect with us

धर्मक्षेत्र

श्री मां पाषाण देवी मंदिर में आज से तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान, 21 को नीम करौली  की प्रतिमा की होगी प्राणप्रतिष्ठा

श्री मां पाषाण देवी मंदिर में आज से तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान, 21 को नीम करौली  की प्रतिमा की होगी प्राणप्रतिष्ठा
सीएन, नैनीताल।
सरोवरनगरी के ठंडी सड़क स्थित श्री मां पाषाण देवी मंदिर में 19 जनवरी से तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न किये जायेंगे। तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। लगभग डेढ़ कुंतल वजन की प्रतिमा राजस्थान से नैनीताल पहुंच गई है। अंतिम दिन बाबा नीम करौली महराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। मंदिर के मुख्य पुजारी जगदीश भट्ट ने बताया कि नीम करौली बाबा जी की प्रतिमा नैनीताल पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों के पहले दिन आज 19 जनवरी को प्रातः आठ बजे से श्री गणेश पूजन, शिव पूजन, रूद्राभिषेक के पश्चात अपरान्ह एक बजे से बाबा जी की मूर्ति का जलाधिवास, अन्नाधिवास व सुंदरकांड पाठ, भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण किया जायेगा। सायं सात बजे से श्री मां पाषाण देवी की पंच आरती होगी। कल 20 जनवरी को प्रातः आठ बजे से श्री गणेश पूजन, पंचागी कर्म व मां सरस्वती देवी का पूजन एवं स्थापना, बाबा जी की मूर्ति का फलाधिवास व वस्त्राधिवास तथा अखंड रामायण पाठ प्रारम्भ किया जायेगा। 21 जनवरी को प्रातः पूजन, अखंड रामायण पाठ की समाप्ति के पश्चात बाबा जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पूजन, हवन पूर्णाहुति आदि धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न किये जायेंगे। अपरान्ह एक बजे से नौ कन्या पूजन के पश्चात श्री मां का समिष्ट भंडारा प्रारम्भ किया जायेगा। इस प्रतिमा को श्री मां पाषाण देवी मंदिर के समीप हनुमान वाटिका में स्थापित किया जायेगा। प्राण प्रतिष्ठा के दिन बाबा को मालपुए का भोग लगाया जायेगा। मंदिर में पिछले चार दिनों से मालपुआ बनाने का कार्य भक्तजनों द्वारा किया जा रहा है। तीन दिवसीय अनुष्ठान के लिए मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। बाबा की मूर्ति को इस बार स्थापित किया जाएगा।

More in धर्मक्षेत्र

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING