धर्मक्षेत्र
रामनवमी पर जिले के विभिन्न मंदिरों में भक्तजनों की उमडी भीड़
सीएन, नैनीताल। रामनवमी पर गुरुवार को नगर के विभिन्न मंदिरों में भक्त जनों की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान भक्तजनों ने मंदिर में पूजा अर्चना की साथ ही कन्या पूजन भी किया। नगर के मां नयना देवी, मंदिर ठंडी सड़क स्थित पाषाण देवी मंदिर, शनि मंदिर, गोलू देवता मंदिर, शिव मंदिर, माल रोड स्थित शिव मंदिर, हनुमानगढ़, गुफा महादेव, गंगनाथ मंदिर, मनसा देवी मंदिर सहित नगर के विभिन्न मंदिरों में सुबह से भक्त जनों की भीड़ उमड़ी हुई थी। इसके अलावा जिले के घोड़ाखाल, कैंची मंदिर, गर्जिया देवी मंदिर, सीतावनी में भी भक्तों की भीड़ जुटी रही। हल्द्वानी सहित कई स्थानों में रामनवमी को शोभायात्रा भी निकाली गई। इधर नयना देवी मंदिर सहित कई मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भक्त जनों की लंबी लाइन लगी हुई थी। वही मंदिर में ट्रस्ट द्वारा रामनवमी के मौके पर हवन भी किया गया। यहां पहुंचे सैलानियों ने भी मंदिर जाकर पूजा अर्चना की घर-घर में लोगों ने कन्या पूजन भी किया।







































