आपदा
बलियानाला ठेकेदार ने नैनीताल बीरभट्टी मार्ग को समान ढोने वाले वाहनों से रौंद डाला, गुस्साए लोग कलेक्ट्रेट में धमके, एक्शन पर आये डीएम
सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल क बलियानाला भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के मल्ला कृष्णापुर व तल्ला कृष्णापुर को बनी सड़क को बलियानाला में कार्य कर रहे ठेकेदार ने भारी वाहनों का आवागमन कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिससे लोगों में भारी गुस्सा बना हुआ है। बलियानाला भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष डीएन भट्ट व भाजपा नेता दयाकिशन पोखरिया की अगुवाई में क्षेत्र के लोगों ने डीएम ललित मोहन रयाल से मुलाकात कर अपने गुस्से का इजहार कर तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की। इस प्रकरण को डीएम ने गम्भीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिये। लोनिवि के ईई रत्नेश सक्सेना ने सिचाई विभाग को पत्र भेज कर संयुक्त निरीक्षण करने को कहा है। शिष्टमंडल द्वारा डीएम को सौंपे गये पत्र में कहा है कि नैनीताल वीरभट्टी मार्ग जो जीआईसी से करीब 100 मीटर बलियानाला भू कटाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। उसे पूर्व में जो चौड़ाई थी। उसे उसी के अनुरूप रिस्टोर किया जाय तथा बलियानाला ठेकेदार द्वारा दिन रात नैनीताल बीरभट्टी मार्ग पर अपने समान ढोने वाले वाहनों से बची हुई रोड को भी क्षतिग्रस्त किया जा रहा उसे तुरंत रोका जाए। जिलाधिकारी रयाल ने आश्वासन दिया है कि वह क्षेत्रवासियों की ज्वलंत समस्या के निराकरण के लिए शासन को पत्र लिखकर समस्या का समाधान करेंगे। जिलाधिकारी ने प्रान्तीय खण्ड लोनिवि अधिशासी अभियंता को बुलाकर स्पष्ट निर्देश दिए कि नैनीताल बीरभट्टी के बचे हुए मार्ग पर ठेकेदार के माल ढोने के वाहन न चलें यह सुनिश्चित करें। मालूम हो कि क्षतिग्रस्त मार्ग से क्षेत्र की ढाई हजार से अधिक जनसंख्या प्रभावित हो गई है।






























































