आपदा
उत्तराखंड : यहां सुबह सुबह डोली धरती, दहशत में लोग
उत्तराखंड : यहां सुबह सुबह डोली धरती, दहशत में लोग
सीएन, पिथौरागढ़। उत्तराखंड में जहां एक ओर जहां तेज बारिश का दौर जारी है। वहीं भूकंप के झटकों से धरती डोल गई। उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में आज सुबह साढ़े पांच बजे आये भूकंप से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आये। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। नेशनल सीस्मोलोजी सेंटर के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 40 किमी दूर जमीन के पांच किमी नीचे था। उत्तराखंड में बड़े भूकंप की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। भौगोलिक स्तर पर हो रहे परिवर्तन से यह खतरा बना हुआ है। भूमि के अंदर हो रही लगातार हलचल के अध्ययन के लिए रौडू में जीपीएस स्थापित करने के लिए भूमि का चयन किया जा रहा है। इस उपकरण की मदद से भूमि के अंदर की हलचल की माप मिलेगी, साथ ही भूकंप की संभावनाओं के अध्ययन में भी मदद मिलेगी।