अल्मोड़ा
सीएम धामी का मुम्बई की सड़क पर घूम रही अल्मोड़ा की महिला को लाने के निर्देश
सीएम धामी का मुम्बई की सड़क पर घूम रही अल्मोड़ा की महिला को लाने के निर्देश
सीएन, देहरादून/अल्मोड़ा। सीएम धामी द्वारा मुम्बई की सड़क पर घूम रही अल्मोड़ा की महिला को वापस घर लाने के निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने कार्यवाही शुरू कर दी है। बताते चलें कि सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला का वीडियों वायरल हुआ था, जिसे हल्द्वानी निवासी व्यक्ति ने बनाया था। वीडियों में मुम्बई की सड़क पर घूम रही बुजुर्ग महिला ने कुमाउँनी में बोलते हुए स्वयं को अल्मोड़ा निवासी बताते हुए अपने परिजनों के भी अल्मोड़ा का होना बताया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय के अनुसार वायरल वीडियो में दिखाई गई महिला हेमा देवी ग्राम कोटियाल तहसील भिकियासैंण है जो विगत पांच-छह महीने से लापता है, लेकिन गुमशुदगी दर्ज नहीं है। अब अल्मोड़ा पुलिस वृद्ध महिला को सकुशल उसके घर पहुंचाने का मानवीय फर्ज अदा करने जा रही है। इसके लिए अल्मोड़ा पुलिस की एक टीम मुंबई के लिए रवाना भी हो चुकी है। वीडियो में महिला अपने किसी नजदीकी खीम सिंह बिष्ट का नाम भी ले रही है। इस महिला के पांवों में सूमजन भी दिखाई दे रही है।