अल्मोड़ा
विकास पुरुष शोभन सिंह जीना की 116वीं जयंती पर एसएसजे विश्वविद्यालय में संगोष्ठी आयोजित
सीएन,अल्मोड़ा। एसएसजे विश्वविद्यालय परिसर, अल्मोड़ा में स्वर्गीय शोभन सिंह जीना की 116वीं जयंती के अवसर पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शोभन सिंह जीना न्यास के तत्वावधान में तथा गणित विभाग के सहयोग से एड. गोविन्द भण्डारी एवं बीडीएस नेगी के संयोजन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने की जबकि संचालन गोविन्द भण्डारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर “उत्तराखण्ड की राजधानी – तब, अब और कब” विषय पर चर्चा हुई। मुख्य वक्ता पीसी तिवारी ने गैरसैंण को राजधानी बनाए जाने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए उत्तराखण्ड राज्य की अवधारणा व पर्वतीय उपेक्षा पर विस्तार से प्रकाश डाला। एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने राज्य के विकास के लिये ठोस ब्लूप्रिंट की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को संसाधनों, नियमित फैकल्टी और आधारभूत सुविधाओं की सख्त जरूरत है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगले वर्ष से शोभन सिंह जीना जयंती विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों एवं परिसरों में मनाई जाएगी। नगर निगम के महापौर अजय वर्मा ने भी पहाड़ में राजधानी की स्थापना को आवश्यक बताया। पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने स्व. जीना के पर्वतीय विकास में योगदान को स्मरण किया, जबकि बीडीएस नेगी ने अल्मोड़ा महाविद्यालय के लिए उनके योगदान को रेखांकित किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया गया, जिनमें विवेकानंद विद्या मंदिर, कुर्मांचल एकेडमी, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज, एडम्स, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, तथा अन्य शिक्षण संस्थानों के होनहार छात्र-छात्राएँ शामिल रहीं। विचार गोष्ठी में डा. जे सी दुर्गापाल, डॉ. जमन सिंह बिष्ट, बिट्टू कर्नाटक, शोभा जोशी, बीडीएस नेगी, पीसी तिवारी, सुरेश सुयाल आदि वक्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का समापन दयाकृष्ण काण्डपाल द्वारा आभार किया गया।
