अल्मोड़ा
केंद्रीय मूल्यांकन सेंटर का कुलपति प्रो. भंडारी ने किया औचक निरीक्षण
सीएन, अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के केंद्रीय मूल्यांकन सेंटर का कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने औचक निरीक्षण किया। केंद्रीय मूल्यांकन प्रभारी प्रो. जीसी शाह ने मूल्यांकन संबंधी विभिन्न सूचनाओं से कुलपति को अवगत कराया। कुलपति प्रो.भंडारी ने औचक निरीक्षण कर दौरान निर्देश देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विषयों का मूल्यांकन कार्य बहुत सावधानी से करें। प्रत्येक मूल्यांकनकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक प्रश्नों को सावधानीपूर्वक जांचकर मूल्यांकन करें, ताकि विद्यार्थियों को समस्याएं उत्पन्न न हों। उन्होंने केंद्रीय मूल्यांकन सेंटर की व्यवस्थाओं पर हर्ष जताया। केंद्रीय मूल्यांकन प्रभारी प्रो. जीसी शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न विषयों के मूल्यांकनकर्ता सावधानी एवं जिम्मेदारी से मूल्यांकन कार्य कर विश्वविद्यालय को अपना सहयोग दे रहे हैं। प्रत्येक सहायक मूल्यांकन अधिकारी अपना सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर केंद्रीय मूल्यांकन के सहायक मूल्यांकन अधिकारी डॉ. मनोज बिष्ट, डॉ.संदीप कुमार, डॉ. ललित चन्द्र जोशी और हरेंद्र बगडवाल, देवेंद्र धामी, भीम सिंह, ललित पोखरिया, विजय पंत, रवींद्र कनवाल, धीरेंद्र रायल, मंजू आदि सहयोगी मौजूद रहे।