उत्तराखण्ड
हीमोग्लोबिन की कमी से जूझ रही युवती के लिए पांच युवाओं ने रक्तदान किया
सीएन, बागेश्वर।रेडक्रॉस और एनयूजे की पहल पर युवाओं ने चार यूनिट एबी पॉजिटिव और एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्तदान किया। बागेश्वर जिला अस्पताल में हीमोग्लोबिन की कमी से जूझ रही एक युवती के उपचार के लिए नगर के पांच युवाओं ने रक्तदान किया। समय पर रक्त मिलने पर किशोरी के परिजनों ने रक्तदाताओं और संगठनों का आभार जताया है।कपकोट निवासी बीना उपाध्याय का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। युवती के शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा 3.8 हो गई थी। डॉक्टर मोहन भैसोड़ा ने तत्काल रक्त की जरुरत बताई। परिजनों के संपर्क करने पर रेडक्रॉस के जिला सचिव आलोक पांडेय और सामाजिक कार्यकर्ता कवि जोशी ने सोशल मीडिया पर रक्तदान की अपील की। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के निर्वतमान अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय ने भी रक्तदाताओं से संपर्क किया। कुछ ही देर में जिला अस्पताल में व्यापार मंडल के महासचिव देव अधिकारी, व्यापारी नीरज रावत, डीएलएड प्रशिक्षु सुधीर गैड़ा, एलआईयू एसआई नरेंद्र सिंह और कमल जिला अस्पताल पहुंचे और ब्लड बैंक में एक-एक यूनिट रक्तदान किया। एलआईयू एसआई नरेंद्र ने जन्मदिन पर रक्तदान करते हुए लोगों से भी इस नेक कार्य में बढ़चढ़ कर भागीदारी करने को कहा। रक्त की पूर्ति होने पर युवती के पिता हरीश उपाध्याय ने रक्तदाताओं का आभार जताया। इधर रेडक्रॉस के चेयरमैन संजय साह जगाती और एनयूजे के जिलाध्यक्ष केपी रावल ने भी रक्तदाताओं की सराहना की है।