बागेश्वर
तहसील में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात कर्मचारी का शव मिला, हड़कंप
तहसील में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात कर्मचारी का शव मिला, हड़कंप
सीएन, बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर से सनसनीखेज खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधिकारी का शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी जिले में एक खेल अधिकारी भी मिले थे। 15 दिन के भीतर अब एक और अधिकारी का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बागेश्वर के तहसीलदार कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात कर्मचारी तहसील मार्ग के एक होटल में बेहोशी की हालत में मिला था। मामले की सूचना होटल कर्मियों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने अधिकारी का शव कब्जे में लेकर उसे मॉर्चरी में रख दिया है। बताया जा रहा है कि शव की शिनाख्त तहसीलदार कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात 59 साल के गोपाल सिंह अधिकारी पुत्र केसर सिंह निवासी कमलवागांजा कबडालपुर हल्द्वानी के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है। वहीं शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।