चमोली
मुस्लिम-हिंदू संगठन : बदरीनाथ धाम में इस साल नहीं मनाई जाएगी बकरीद
मुस्लिम-हिंदू संगठन : बदरीनाथ धाम में इस साल नहीं मनाई जाएगी बकरीद
सीएन, चमोली। बदरीनाथ धाम में इस साल बकरीद नहीं मनाई जाएगी। ना ही ईद-उल-अजहा त्यौहार के मौके पर नमाज अदा की जाएगी। दरअसल ये निर्णय थाना बदरीनाथ में मुस्लिम समुदाय और हिंदू संगठनों के साथ हुई बैठक में लिया गया है। बकरा ईद पर्व को लेकर बद्रीनाथ धाम में पंडा पंचायत और तीर्थ पुरोहितों ने थाने में मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर वार्ता की। इस दौरान सभी ने बद्रीनाथ धाम में बकरीद का त्यौहार नहीं मनाने पर सहमति जताई कहा कि धाम में मजदूरी करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग त्योहर मनाने के लिए दूसरी जगह जा सकते हैं। बद्रीश पंडा पंचायत के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी ने कहा कि धाम में बकरा ईद का पर्व नहीं मनाए जाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एक सहमति पत्र तैयार कर सब के हस्ताक्षर करा कर जानकारी दी गई है। मीटिंग में पंडा परिजनों ने मांग की कि बद्रीनाथ धाम में ईद की नमाज अदा नहीं होनी चाहिए। क्योंकि यहां पर धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ईद की नमाज अदा करने की परंपरा नहीं है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने गैर हिंदुओं से वार्ता करके नमाज अदा न करने की मांग की थी। जिस पर गैर हिंदुओं ने भी अपनी सहमति जताते हुए आगामी ईद को बद्रीनाथ धाम से बाहर मनाने की बात कही। सभी लोगों ने अपनी सहमति जताई है। पुलिस प्रशासन ने मीटिंग रजिस्टर में भी बैठक को दर्ज कर सभी गैर हिंदुओं की सहमति होने की बात लिखी है।