चमोली
उत्तराखंड : निर्माणाधीन पुल का हिस्सा टूटा,पानी के तेज बहाव में एक मजदूर बहा
उत्तराखंड : निर्माणाधीन पुल का हिस्सा टूटा,पानी के तेज बहाव में एक मजदूर बहा
सीएन, चमोली। उत्तराखंड में अलकनंदा नदी पर एक हादसा हुआ है। एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा टूटकर नदी में गिर गया. जिससे वहां पर काम कर रहे एक मजदूर के पानी के तेज बहाव में बह गया। हादसे के बाद पुलिस का कहना है कि हादसे के समय मजदूर नट लगा रहा था। जिस समय यह हादसा हुआ।अधिकारियों के अनुसार लापता मजदूर की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली के सुभाषनगर इलाके के रहने वाले सोनू (28) के रूप में हुई है, पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल की टीम सोनू की तलाश के लिए अभियान चला रही हैं। चमोली के पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे हुए इस हादसे में अलकनंदा में गिरा एक अन्य मजूदर किसी तरह से किनारे लग गया जिससे उसकी जान बच गयी। लापता मजदूर की खोजबीन की जा रही है। डोबाल ने बताया कि बदरीनाथ मंदिर के समीप ब्रह्मकपाल के पास यह अस्थाई पुल बनाया जा रहा था और निर्माण के दौरान पुल का एक हिस्सा टूटकर अलकनंदा में गिर गया। उन्होंने बताया कि यह पुल महायोजना के कार्यों के लिए निर्माण सामग्री को नारायण पर्वत की ओर ले जाने के लिए बनाया जा रहा था। खुद ही किसी तरह नदी के किनारे लग गए रघुवीर (30) को प्राथमिक उपचार हेतु बदरीनाथ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।