देहरादून
बाबा केदारनाथ धाम के कपाट इस वर्ष चार धाम यात्रा के लिए 25 अप्रैल को खुलेंगे
सीएन, देहरादून। बाबा केदारनाथ धाम के कपाट इस वर्ष चार धाम यात्रा के लिए 25 अप्रैल को खुलने जा रहे हैं आज यह निर्णय लेते हुए इसकी जानकारी दी गई। महाशिवरात्रि के दिन तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार बाबा केदारनाथ धाम के कपाट बीते वर्ष की तुलना में पहले कुल हैं लिहाजा राज्य सरकार को भी समय से सभी तैयारियों को पूरा करना होगा। निर्णय के 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट मे केदारनाथ के कपाट खुलेंगे। ऊखीमठ के ओम्कारेश्वर मंदिर से बाबा के कपाट खुलने की घोषणा हुई। रावल भीमाशंकर लिंग ने धर्माधिकारी व वेदपाठियों के समक्ष तिथि का ऐलान। किया। 21 अप्रैल को बाबा की उत्सव डोली ऊखीमठ से केदारनाथ रवाना होगी। 22 अप्रैल को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में रात्रि प्रवास करेगी। 23 अप्रैल को फाटा में बाबा की उत्सव डोली रात्रि प्रवास करेगी। 24 अप्रैल को गौरीकुंड में रात्रि प्रवास होगा। मालूम हो कि महाशिवरात्रि के पर्व पर केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान होता है।