देहरादून
हल्की व मध्यम बारिश से काश्तकारों के चेहरे खिले, ऊंची चोटियों में बर्फबारी जारी
,
सीएन, देहरादून/नैनीताल। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आने वाले दो दिन तक पहाड़ से मैदान तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार मौसम वैज्ञानिकों की ओर से बताए गए हैं। इस बीच गुरुवार की रात्रि से कहीं हल्की व कहीं मध्यम बारिश होने से काश्तकारों के चेहरे खिल गये हैं। बता दें कि पिछले लम्बे समय से वर्षा नही होने से रबी की फसल पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था। इस बीच बद्रीनाथ और केदारनाथ सहित जोशीमठ औली, कुमाऊं के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात जारी है। सुबह पहाड़ियां बर्फ से ढकी दिखी। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बर्फबारी हुई। शिमला, कुफरी, केलोंग, कल्पा और राज्य के ऊंचाईं वाले कई इलाकों में बर्फबारी हुई और खबर लिखे जाने तक बर्फबारी चल रही थी। उत्तराखंड के तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी की संभावना और हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में शीतलहर के साथ ही घना कोहरा बताया गया। प्रदेश में शीतलहर के बढ़ते प्रकोप के चलते मैदानी इलाकों में कक्षा एक से 12 वीं तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे।
