देहरादून
महाशिवरात्रि पर्व पर नैनीताल सहित देवभूमि के शिवालयों में शिवभक्त उमड़े, किया जलाभिषेक
सीएन, नैनीताल/देहरादून। महाशिवरात्रि पर्व पर नैनीताल सहित देवभूमि के शिवालयों में शिवभक्त उमड़ पड़े। भक्तों ने शिवालयों में जलभिषेक किया। नैनीताल के नयना देवी मंदिर, छोटा कैलाश, मुक्तेश्वर, कैंचीधाम, घोड़ाखाल, गागर, जागेश्वर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर, हरिद्वार, देहरादून सहित उत्तराखंड के सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तजनों का तांता लगा रहा। कई स्थानों में भजन किर्तन का आयोजन भी किया गया।
नैनीताल। महाशिवरात्रि पर नगर के नयना देवी मंदिर सहित शहर के विभिन्न मंदिरों में शनिवार को सुबह से जल चढ़ाने के लिए भक्त जनों की भीड़ जुटी हुई थी। नगर के मां नयना देवी मंदिर सहित तल्लीताल स्थित गुफा महादेव मंदिर, हनुमानगढ़ मंदिर, माल रोड शिव मंदिर, ठंडी सड़क स्थित शिव मंदिर भक्तजनों की भीड़ जुटी हुई थी।l नगर के मां नयना देवी मंदिर में यहां पहुंचे सैलानियों ने भी शिवालयों में जल, दूध व गंगाजल चढ़ाया। इसके अतिरिक्त मंदिरों में सुबह से विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी चल रहे थे। नगर के गुफा महादेव मंदिर में सुबह 5 बजे से भक्त जनों की भीड़ जुट गई थी। मंदिर में जल चढ़ाने के लिए भक्तजनों की लंबी लाइन लगी हुई थी। इसके अतिरिक्त नगर के अनेक भक्ति जन हरिद्वार से गंगाजल लेकर आज यहां पहुंचे। इन्होंने नगर के हनुमानगढ़ स्थित मंदिर में शिवलिंग में गंगाजल चढ़ाया। उधर भीमताल के छोटा कैलाश में भी भक्तों की भीड़ लगी रही। यहां तीन दिवसीय मेले का भी आयोजन किया गया है।