Connect with us

नैनीताल

नैनीताल जिले में 18371 परिक्षार्थियों ने दी वन आरक्षी परीक्षा

सीएन, हल्द्वानी। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा 9 अप्रैल 2023 को प्रातः 11 से 01 बजे तक आयोजित वन आरक्षी परीक्षा -2022 जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। इस आशय की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी परीक्षा/अपरजिलाधिकारी प्रशासन शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि जनपद के 86 परीक्षा केंद्रों में 28576 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें परीक्षा में 18371 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा 10205 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। रामनगर के 17 परीक्षा केंद्र में कुल परीक्षार्थी 3554 पंजीकृत थे जिसमें से आज परीक्षा में 1726 उपस्थित व 1828 अनुपस्थित थे। हल्द्वानी के 69 परीक्षा केंद्र में कुल 25022 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से परीक्षा में 16645 उपस्थित व 8377 अनुपस्थित थे।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING