नैनीताल
21-रामड़ी आनसिंह (पनियाली) जिला पंचायत सीट पर भाजपा को एक और झटका, छवि ने पटका
सीएन, हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हल्द्वानी ब्लॉक की सबसे हॉट सीट रही 21- रामड़ी आनसिंह (पनियाली) जिला पंचायत सीट से छवि ने बाजी मारी है। इस सीट पर शुरू से ही कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा था, जिसके बाद आज पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को पटकनी देते हुए डॉक्टर छवि कांडपाल बोरा ने रण में हरा दिया। 2411 वोटो से बेला तौलिया की हार हुई है। छवि कांडपाल की जीत के बाद उनके समर्थकों में भरी जोश और उत्साह देखने को मिला। इस सीट पर भाजपा क छत्रपतों ने पूरी ताकत लगा दी, लेकिन छवि ने पटकनी देदी।
You may also like…
