नैनीताल
मछली डिग्गी व लखाणी को रानीखेत हाईवे से जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त पैदल पुल पुननिर्माण को 18.341 लाख का आगणन तैयार
सीएन, नैनीताल/भवाली। विकास खण्ड बेतालघाट के ग्राम सिरोडी के तोक मछली डिग्गी व तोक लखाणी को मुख्य मोटर मार्ग काठगोदाम रानीखेत हाईवे से जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त पैदल पुल का पुननिर्माण कार्य के लिए अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण निर्माण विभाग प्रखण्ड नैनीताल द्वारा 18.341 लाख का आगणन बना कर जिलाधिकारी नैनीताल को भेज दिया है। ग्राम सिरोडी के तोक मछली डिग्गी व तोक लखाणी क ग्रामीणों द्वारा लम्बे समय से आपदा में क्षतिग्रस्त हुए पुल निर्माण की मांग की जा रही थी। ग्राम सिरोड़ी निवासी नरेन्द्र सिंह बिष्ट एड्वोकेट द्वारा बीते दिनों इस संबंध में जिला प्रशासन से पत्राचार किया गया था। इसके बाद अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण निर्माण विभाग, प्रखण्ड नैनीताल द्वारा 18.341 लाख का आगणन बना कर जिलाधिकारी नैनीताल को भेज दिया है। जिला प्रशासन द्वारा आपदा मद में अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद पुल निर्माण शुरू हो जायेगा। एडवोकेट नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि आपदाग्रस्त हुए पुल के कारण लखाणी, मछली डिग्गी व सिरोड़ी के ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि अतिशीघ्र बजट स्वीकृत करेंगे।





























































