नैनीताल
मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन डॉ. सुखबीर सिंह संधु आज नैनीताल में लेंगे बैठक
सीएन, नैनीताल। मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन डॉ. सुखबीर सिंह संधु आज 12 मई को राज्य अतिथि गृह से सुबह 9 बजे प्रस्थान कर पंतनगर रेडीसन होटल में 11 बजे पहुँचगे। तत्पश्चात दोपहर 1:30 मिनट पर पन्तनगर से प्रस्थान कर 3:30 बजे राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब पहुंचने के उपरांत 4:30 बजे राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब सभागार मे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। तथा रात्रि विश्राम नैनीताल क्लब मे करेंगे।13 मई को मुख्य सचिव नैनीताल मे बलियानाला व ठंडी सडक भूस्खलन क्षेत्र का निरीक्षण तथा अन्य गतिशील कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। 14 मई को राज्य अतिथि गृह नैनीताल से 4:45 मिनट पर देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगउपरोक्त जानकारी प्रभारी अधिकारी (प्रोटोकॉल) राहुल शाह नैनीताल द्वारा दी गई।
