नैनीताल
कुविवि : बायो प्रोस्पेक्टिंग डिस्कवरी ऑफ ड्रग्स विषय पर व्याख्यान दिया
कुविवि : बायो प्रोस्पेक्टिंग डिस्कवरी ऑफ ड्रग्स विषय पर व्याख्यान दिया
सीएन, नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेल तथा विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन व्याख्यान में डॉक्टर बीएस कालाकोटी ने बायोप्रोस्पेक्टिंग डिस्कवरी ऑफ ड्रग्स विषय पर व्याख्यान दिया। डॉक्टर कालाकोटी मिनार्ड कंपनी बाजपुर के निदेशक है तथा एलुमनी सेल के प्रेसिडेंट है तथा फ्लोरा ऑफ नैनीताल लिख चुके है। अपने व्याख्यान में डॉक्टर डॉक्टर कालाकोटी नए पौधों को सेलेक्ट एवं कलेक्ट करने की विधि बताई। डॉक्टर कालाकोटी नए कहा की आज भी ड्रग्स के लिए 75 प्रतिशत पौधे जंगल से लिए जा रहे है।उन्होंने पौधों की खेती पर पूर्ण जानकारी दी जो वर्तमान का महत्पूर्ण विषय है। उन्होंने कहा कि क्वालिटी चेक जरूरी है। उन्होंने लैबोरेटरी में पौधों की जांच की जानकारी भी दी?। डॉक्टर कालाकोटी नए कहा की रसायन को उनके उपकरण से जांच जरूरी है। डॉक्टर कालाकोटी ने डाइट्री सप्लीमेंट न्यूट्रास्यूटिकल, की जानकारी भी दी। मार्केट में नई दवा की बहुत जरूरत है बेहतर शोध से हम इसे प्राप्त कर सकते है डॉक्टर कलाकोटी ने कई पौधों की जानकारी भी दी तथा ऑयल में लैवेंडर एकेडर ऑयल, जीनियम ऑयल की जानकारी भी दी। डॉक्टर कलकोटी नए ड्रग फील्ड की चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला। भारत में बड़ी गुंजाइश है जहां कई पौधे है। कार्यक्रम का संचालन निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रॉफ ललित तिवारी ने किया। प्रो. आशीष तिवारी निदेशक इनोवेशन सेल ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में 101 प्रतिभागी ने भाग लिया। व्याख्यान में डॉक्टर एसएस सामंत, प्रो. एसडी तिवारी, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. वीणा पांडे, प्रो. गीता तिवारी, डॉक्टर लज्जा भट्ट, प्रो. नीलू उपाध्याय, डॉक्टर संतोष उपाध्याय, डॉक्टर नवीन पांडे, डॉक्टर बलवंत कुमार, बृजलाल, डॉक्टर मंजूषा, डॉक्टर पूनम मल्होत्रा, डॉक्टर श्रीकर पंत, आनंद कुमार, डॉक्टर नंदन मेहरा, डॉक्टर दिव्या पांगती, डॉक्टर नेत्रपाल, डॉक्टर कृष्ण, डॉक्टर गौरव, डॉक्टर हरीश जोशी, डॉक्टर हरिप्रिया पाठक, डॉक्टर कुबेर गिनती, डॉ. लता राणा, डॉक्टर नवनीत बेलवाल, डॉक्टर निधि वर्मा, हेम भट्ट, सुनिधि आदि उपस्थित रहे।