नैनीताल
नैनीताल का बर्थ डे मनाने वाले दीपू बिष्ट नही रहे
सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल की ऐतिहासिक ईमारतों व नैनीताल का बर्थ डे मनाने वाले, कई कलाकारों की आवाज़ निकालने वाले व ताल चैनल को दिल से चलाने वाले दीपक बिष्ट दीपू कल प्रात फ्लैट्स ग्राउंड में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की कवरेज के बाद अपने आवास स्टोनले कंपाउंड को जाते समय उन्हें हृदयाघात पड़ा। जिसके बाद परिचित उन्हे लेकर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन के समाचार से हर कोई स्तब्ध रह गया है । इतनी कम आयु में इस प्रकार अचानक चले जाने के समाचार से हर किसी को गहरा झटका लगा है। नैनीताल के इतिहास को दिल में लेकर चलने वाला दीपक बिष्ट अपने खुद के बनाए मुकाम तक पहुंचा था। जिसे नैनीताल में शायद ही कोई नहीं जानता हो। ईश्वर दीपू की आत्मा को शांति प्रदान करे।