Connect with us

नैनीताल

सूर्य पर इन दिनों उठ रही जबरदस्त ज्वालाएं

सीएन, नैनीताल। सूर्य इन दिनों बेहद सक्रिय है। पिछले 24 घंटों के दौरान करीब डेढ़ दर्जन विस्फोट सूर्य के सतह पर हो चुके हैं। जिनमें एक दर्जन सी क्लास के विस्फोट हुए हैं, जबकि एम क्लास के चार विस्फोट हुए हैं। नासा के अनुसार अगले कुछ  दिन सूर्य पर विस्फोटों का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। सूर्य पर चार स्थानों में  अभी भी आग उगलने चार सन स्पॉट ग्रुप बने हुए हैं, जो कभी भी विस्फोट कर सकते हैं।

छः अगस्त को भी हुआ था जबरदस्त विस्फोट

सूर्य के उत्तरी गोलार्ध में छः अगस्त को भी एक फिलामेंट में विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट से  बड़ी मात्रा में हाई चार्ज पार्टिकल्स उत्सर्जित हुए थे। नासा की (सोलर डायनामिक ओब्जारवेट्री) एस डी ओ ने इस घटना को दिखाया था। वह एक्स क्लास की ज्वाला यानी विस्फोट था। नैनीताल स्थित आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज)  के सीनियर सोलर वैज्ञानिक डा वहाबउद्दीन  ने इस घटना की जानकारी दी थी। बेहद सक्रिय है इन दिनों सूर्य  डा वहाबुद्दीन का कहना है कि इन दिनों सूर्य  बेहद सक्रिय है। पिछले करीब एक साल के दौरान एक्स क्लास  की बड़ी ज्वालाएं सूर्य की सतह से  निकल चुकी हैं। जिनमें से कई भूचुंबकीय सौर तूफान धरती के चुम्बकीय क्षेत्र तक पहुंचे थे। जिनसे नॉर्दन लाइट (औरोरा) के दर्शनीय दृश्य ध्रुवीय क्षेत्र में देखने को मिले। 17 अगस्त से सूर्य से  ज्वालाओं का उभरना शुरू हुआ था, जो बहरहाल अभी तक जारी हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  जन समस्या समाधान शिविर : अच्छे कार्य करने वाले पर्यावरण मित्र व कार्मिकों को पुरस्कृत किया जाएगा : डीएम

निकली ज्वालाओं से खतरे जैसी कोई बात नही

भले ही सूर्य से उठने वाले भू चुम्बकीय सौर तूफानों से खतरे की संभावना से  इनकार नहीं किया जा सकता, जो  हमारे सैटेलाइट व हवाई सेवाएं पर प्रभावित कर सकती है। लेकिन इन सौर तूफानों का अत्यधिक शक्तिशाली होना चाहिए। पिछले 24 घंटो के निकले सौर तूफान इतने बड़े नहीं हैं, जो नुकसान पहुंचाए। फिर भी दुनियाभर के सौर वैज्ञानिक इन पर नजर रखते हैं। सूर्य की सतह पर बने हैं 4 सन स्पॉटसूर्य की सतह पर 4 सन स्पॉट बने हुए हैं। इनसे कभी भी बड़े विस्फोट हो सकते हैं। जिनसे विशाल ज्वालाएं उठ सकती हैं। इन सन स्पॉट को 3082, 3083, 3084 व 3085 नंबर यानि नाम दिए हैं।

Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING