नैनीताल
नैनीताल में अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया सत्याग्रह
अग्निपथ योजना लागू कर नौजवानों के भविष्य के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ : संजीव
सीएन, नैनीताल। नैनीताल में अग्नि पथ योजना के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने युवाओं को समर्थन दियाा है। सोमवार को तल्लीताल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ सत्याग्रह शुरू कर दिया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि भाजपानीत केन्द्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना लागू कर नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाओं का कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि आर्मी भर्ती के तहत उत्तराखंड के युवाओं को स्टेट मेरिट के तहत कोटा उपलब्ध होता था लेकिन अब अग्निपथ योजना में स्टेट कोटा खत्म हो गया है जो कि उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है। प्रदेश के 70 हजार के लगभग लोग आर्मी से सेवानिवृत्त व इतने ही उत्तराखंड के युवा वर्तमान में आर्मी में अपनी सेवा दे रहे है। इस दौरान पूर्व विधायक संजीव आर्य, जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल, हिमाशू पांडे, मुकेश जोशी, रईस भाई, भावना पांडे, भावना भट्ट, शांति तिवारी, खुशहाल, शुभम बिष्ट, कमलेश तिवारी, विपिन भट्ट, सूरज पांडे, सुरेश पांडे, कुंदन बिष्ट, हीरा बल्लभ, मनमोहन कनवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।