नैनीताल
बच्चो को हुई हाइड्रो रॉकेटरी वर्कशॉप मे राकेट के कार्य सिद्धांत, उसकी कार्य प्रणाली के बारे में बताया
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल सेंट एन्थोनी स्कूल इंटर कॉलेज में एस्ट्रो पाठशाला प्रोग्राम के अंतर्गत बच्चो को आज हुई हाइड्रो रॉकेटरी वर्कशॉप मे छात्राओं को राकेट के कार्य सिद्धांत, उसकी कार्य प्रणाली, और उसे बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताया। विद्यालय प्रबंधन प्रधानाचार्या सिस्टर आशा, सिस्टर मरियल्ला और शिक्षिकाओं ने इसे बेहद रोचक और ज्ञानवर्धक बताया।
एस्ट्रोपाठशाला के विषय विशेषज्ञों,राहुल,शुभम्, कुलदीप आदि ने बच्चों को राकेट जैसे कठिन विषय को सरलता के साथ समझाया और इसरो और नासा के द्वारा बनाये गए राकेट्स और स्पेस मिशन मे उपयोग होने वाली तकनीकी, राकेट्स ईंधन पर भी जानकारी दी.
बच्चों ने आज हुई वर्कशॉप मे प्लास्टिक बोतल की मदद से अपने स्वयं के राकेट बनाये और उसे लॉन्च करने के लिए ईंधन के रूप मे पानी और डिटर्जेंट का मिश्रण उपयोग किया। छात्राओं के द्वारा बनाये गए राकेट मे 700- 800 फीट की ऊंचाई हासिल की।
भारत मे चल रही अतंरिक्ष क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए छात्रों को अंतरिक्ष जैसे विषयों पर जागरूक करना बहुत ही आवश्यक है!एस्ट्रोपाठशाला अंतरिक्ष शिक्षा कार्यक्रम है जिसमें विद्यार्थीयों को अंतरिक्ष एवम खगोल पर आधारित कार्यशाला आयोजित कर रुचि जगाने के लिए प्रेरित किया जाता है।