नैनीताल
राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए नैनीताल जनपद में रेड अलर्ट जारी रहेगा : कप्तान
सीएन, हल्द्वानी। नैनीताल जिले में राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए जनपद में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान सघन चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जनपद नैनीताल में आगामी दिनों में राष्ट्रपति भारत गणराज्य का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके मद्देनजर जनपद नैनीताल में रेड अलर्ट जारी किया है। जिसके दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने–अपने थाना क्षेत्रों के प्रत्येक बैरियर पर पुलिस बल की तैनाती कर वृहद स्तर पर चैकिंग अभियान चलाए जाने तथा बी.डी.एस., स्वान दल एवं अभिसूचना इकाई की टीमों को ऑन वॉच रहकर अलर्ट मोड में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी टीमों को लगातार सत्यापन अभियान, होटल ढाबा चेकिंग तथा बाहर से आने वाले संदिग्ध लोगों की चेकिंग कराए जाने व अनियमितता पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।























































