Connect with us

नैनीताल

अक्टूबर माह में सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने हेतु सभी सड़क निर्माण विभाग को रातदिन कार्य करने के निर्देश

*जिलाधिकारी वंदना ने किया हल्द्वानी और अन्य क्षेत्रों में  सड़क सुधारीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण, सड़कों को गड्ढा मुक्त करने हेतु रात-दिन कार्य करने के दिए निर्देश*

*अक्टूबर मांह में सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने हेतु सभी सड़क निर्माण विभाग रातदिन कार्य करेंगे*

*नरीमन चौराहे से गौलापुल तक सड़क हॉटमिक्स एवं सुधारीकरण का कार्य 10 अक्टूबर से होगा प्रारम्भ*

*लालडांट चौराहे के सुधारीकरण कार्य को एक सप्ताह में पूरा करने के  निर्देश*

*हनुमान मंदिर चौराहा कुसुमखेड़ा में ड्रेनेज कार्य सहित सड़क सुधारीकरण को दीपावली से पूर्व  पूर्ण करने के आदेश*

*हल्द्वानी नगर में यू यू एस डी ए को सीवर और पेयजल  लाइन हेतु खोदी गई सड़कों में से अक्टूबर माह में 150 KM सड़क का पुननिर्माण करने की लक्ष्य दिया ।*

*भीमताल रानीबाग सड़क और काठगोदाम ज्योलिकोट हाइवे की क्षतिग्रस्त सतह को पुनः निर्माण करने का कार्य आरंभ, जिलाधिकारी ने गढ्ढे भरने के स्थान पर सड़क के खराब हुए भाग को पूरी तरह दोबारा बनाने के दिए निर्देश । अगले 10 दिन में कार्य पूरा करने हेतु कहा ।* 

सीएन, हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के निर्देशों के क्रम में, जिलाधिकारी  द्वारा सड़क निर्माण एजेंसियों के साथ हल्द्वानी नगर एवं आसपास के विभिन्न क्षेत्रों की क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी वंदना ने हल्द्वानी नगर में एडीबी परियोजना अंतर्गत संचारित विभिन्न कार्यों हेतु खोदी गई सड़कों पर किए जा रहे  सुधारीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने UUSDA के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन वार्डों में विकास कार्यों हेतु सड़कों की खुदाई की गई है, उन्हें शीघ्र दुरुस्त किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अक्टूबर माह में नगर की सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के लिए नगर निगम, लोक निर्माण विभाग एवं UUSDA द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के अनुरूप कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट एवं उपजिलाधिकारी हल्द्वानी, प्रतिदिन किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। जिलाधिकारी ने नरीमन चौराहे से गोलापुल तक लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जाने वाले सड़क सुधारीकरण कार्य को 10 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर पेयजल निगम एवं अन्य विभागों द्वारा प्रस्तावित पाइपलाइन आदि का कार्य 10 अक्टूबर से पूर्व पूर्ण कर लिया जाए, ताकि लोक निर्माण विभाग हॉट मिक्सिंग एवं अन्य सुधारीकरण कार्य समय से आरंभ कर सके। रेलवे क्रॉसिंग से गोलापुल तक लोक निर्माण विभाग द्वारा चल रहे कार्यों को तेजी से संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने अतिरिक्त मैनपावर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही एसडीएम हल्द्वानी को प्रतिदिन कार्यों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। जिलाधिकारी ने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए निर्देश दिए कि हल्द्वानी नगर में कहीं भी सड़क खोदी हुई न हो। जो भी सड़कें खोदी गई हैं, उन्हें समय से ठीक कर लिया जाए। साथ ही नगर में स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी को निर्देशित किया कि कालू साईं से मंगल पड़ाव तक चौड़ीकरण की गई सड़क के किनारों को समतल एवं पक्का किया जाए। यह कार्य रात्रि के समय प्रारंभ किया जाए, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने वार्ड 48 एवं 49 अंतर्गत तल्ली बमोरी, मल्ली बमोरी तथा अमरावती कॉलोनी आदि क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों से UUSDA द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति एवं फीडबैक की जानकारी ली गई। इस दौरान नागरिकों ने अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए। साथ ही, यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए स्पीड ब्रेकर लगाए जाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को क्षेत्र में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हाइडिल गेट, कैनाल रोड तथा लालडांट रोड पर गड्ढों की समस्या का संज्ञान लेते हुए नगर निगम और लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी को एक सप्ताह के भीतर गड्ढों को भरने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने लालडांट चौराहे के सुधारीकरण कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सम्पूर्ण कार्य 5 अक्टूबर तक पूर्ण करने के आदेश दिए। हनुमान मंदिर चौराहा, कुसुमखेड़ा में चल रहे ड्रेनेज कार्य का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को कार्य में तेजी लाने और इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र के साथ ही नैनीताल–हल्द्वानी–भीमताल मार्गों पर चल रहे गड्ढा मुक्त कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण कर अभियान को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएच एवं पीडब्ल्यूडी भवाली के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हॉटमिक्स  कार्य गुणवत्ता के साथ किए जाएं तथा रानीबाग से नैनीताल–भीमताल मोटर मार्ग को 10 दिनों के भीतर गड्ढा मुक्त किया जाएः। डीएम ने बताया कि अक्टूबर में UUSDA हल्द्वानी द्वारा 150 किलोमीटर सीसी मार्ग एवं हॉट मिक्सिंग कार्य किया जाना है। इसमें से 65 किलोमीटर सीसी मार्ग का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष कार्य अक्टूबर माह में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने रानीबाग मोटर पुल एवं पहाड़ी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था हेतु लोक निर्माण विभाग भवाली को निर्देशित किया कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने कहा कि समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यों से जनता को राहत मिलती है और शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ता है। इस दौरान अधीक्षण अभियंता लोनिवि मनोहर धर्मशक्तू,नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, UUSDA के परियोजना प्रबंधक कुलदीप सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष सिंह,एन एच के अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING