Connect with us

नैनीताल

नैनीताल जिला योजना 70 करोड़ 20 लाख 50 हजार की हुई अनुमोदित

सीएन, भीमताल। विकास भवन सभागार भीमताल में मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने जिला योजना, राज्य एवं केंद्र पोषित योजनाओं के साथ ही बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की विभागवार प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को  निर्देश दिए कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभागों को प्राप्त धनराशि को समय से व्यय करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मानसून काल अब खत्म होने जा रहा है इस हेतु सभी कार्यदाई संस्था निर्माण कार्यां के टेंडरिंग की कार्यवाही यथाशीघ्र प्रारंभ करते हुए इसी मांह स्थल में कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी दिसंबर माह तक निर्माण कार्यों को कराए जाने हेतु मौसम अनुकूल रहता है इस हेतु सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि कार्य इसी मांह प्रारंभ हो जाय ताकि दिसंबर माह तक पूर्ण हो जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र में जाकर विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करना सुनिश्चित कर लें, ताकि कार्यों में गुणवत्ता बनी रहे। बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को ए श्रेणी लाने के निर्देश सीडीओ द्वारा दिए गए।  जनपद में बीस सूत्रीय कार्यक्रम में कुल 42 मद हैं वर्तमान में ए श्रेणी में 19, बी श्रेणी में 11, सी श्रेणी में 4 एवं डी श्रेणी में 8 विभाग हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने वर्तमान  में डी श्रेणी वाले विभागों, जल जीवन मिशन, बायोगैस, स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पारिवारिक शौचालय, सिंचन क्षमता सृजन से संबंधित  विभागों को निर्देश दिए कि वह प्रगति बढ़ाते हुए ए श्रेणी लाऐं। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी मुकेश नेगी ने अवगत कराया की जनपद नैनीताल की वित्तीय वर्ष 2025 26 की जिला योजना 70 करोड़ 20 लाख 50 हजार की अनुमोदित हुई है, इसमें शत प्रतिशत धनराशि विभागों को आवंटित कर दी गई है। वर्तमान तक विभागों द्वारा 30 प्रतिशत धनराशि व्यय कर ली गई है। बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश पंत, एपीडी चन्द्रा फर्त्याल सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी मुकेश नेगी द्वारा किया गया।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING