नैनीताल
नैनीताल : बलियानाला क्षेत्र में पार्किंग निर्माण खतरे को बुलावा, शहर के लोगों ने सीएम को भेजा पत्र
सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल की तलहटी में भूस्खलन प्रभावित बलियानाला क्षेत्र में प्रशासन द्वारा बनाई जा रही पार्किंग को लेकर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। इस ज्ञापन में कहा गया कि बलियानाला तल्लीताल डांठ से शुरू होता है और यह अति संवदेनशील क्षेत्र है। कहा कि उक्त क्षेत्र में प्रशासन द्वारा पार्किंग बनाई जा रही है जो कि नैनीताल न केवल डांठ के लिए खतरे की घंटी है बल्कि पूरे शहर के अस्तित्व के लिए बड़ा खतरा है। इस स्थान पर पहाड़ी से छेडछाड करना शहर के लिए भारी पडं सकता है। चूंकि यह स्थान नैनी झील के मुहाने से लगा हुआ है। पत्र में कहा गया कि कहा कि पूर्व में सरकार द्वारा 110 करोड़ रुपए की राशि बाईपास नैनीताल के ट्रीटमेंट हेतु आवंटित किया गया था, परंतु प्रशासन द्वारा उसे जिस स्थान पर बनाया गया वह जमीन धंस गई है। ऐसे में नैनीताल डांठ में भी ऐसा न हो, इसके लिए सोचना जरूरी है। पत्र में लोगों ने कहा कि बलियानाला बहुत अधिक संवदेनशील क्षेत्र है जिसे देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा विगत वर्षों सराहनीय कार्य किए गए हैं और आज नैनीताल के अस्तित्व को बचाने के लिए उनके द्वारा दो सौ करोड़ से अधिक का बजट पास कराया गया है जो कि सराहनीय है, लेकिन क्षेत्र की सुरक्षा और नैनीताल के अस्तित्व को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जाएं, ताकि भविष्य में कोई बड़ा खतरा उत्पन्न न हो। पत्र में भाजपा के नेताओं सहित शहर के गणमान्य लोगों के हस्ताक्षर हैं।