Connect with us

नैनीताल

नैनीताल : नदियों में इस वर्ष खनन चुगान कार्य शुरू होने से पहले सभी औपचारिकताएं करना प्रारंभ करें : डीएम

सीएन, हल्द्वानी। जिले के विभिन्न नदियों में इस वर्ष खनन चुगान कार्य शुरू होने से पूर्व इस कार्य में चलने वाले सभी वाहनों की फिटनेस संबंधी औपचारिकताएं करना प्रारंभ कर लिया जाय,इस हेतु उपजिलाधिकारी हल्द्वानी परिवहन विभाग व वन निगम के साथ ट्रांसपोर्टर एवं डंपर चालकों के साथ बैठक कर लें। वाहन की कुल भार क्षमता के अनुसार वाहन में खनन सामग्री परिवहन हो  इस हेतु वन विभाग ओटोमेटिक सिस्टम और  आधुनिक तकनीकी का उपयोग करने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करे जिला खनिज समिति की बैठक शनिवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में संपन्न हुई। बैठक में वर्तमान वर्ष में जिले के गोला, नंधौर कोसी एवं दाबका नदी में होने वाले खनन चुगान की तैयारियों के संबंध में चर्चा करते हुए जानकारी ली गई। तथा अधिकारियों को सभी तैयारियां यथासमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में वन निगम से आए प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया कि गोला नदी में खनन प्रारंभ करने हेतु प्रक्रिया गतिमान है।पंजीकरण हेतु 1600 आवेदन वितरित किए गए हैं। अभी तक 168 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिन्हें परिवहन विभाग को वाहन फिटनेस हेतु भेजे जा रहे हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने एटीएस फिटनेस सेंटर व परिवहन विभाग में की जा रही वाहनों की फिटनेस की जानकारी ली। इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा रोड सेफ्टी के तहत वाहनों का फिटनेस होना अत्यंत आवश्यक है इस हेतु परिवहन विभाग समय समय पर ओचक वाहनों का निरीक्षण कर फिटनेस देखें विशेष रूप से पुराने वाहनों को। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन जिन स्थानों में खनन कार्य होना है,उन स्थानों में बाहरी क्षेत्र से आने वाले मजदूरों का सत्यापन का कार्य पुलिस विभाग मौके पर ही जाकर करे। जिलाधिकारी ने कहा कि वाहनों में ओवर लोडिंग को रोके जाने हेतु संबंधित विभाग संयुक्त रूप से कार्यवाही करे। बैठक में जिलाधिकारी ने जिले के विभिन्न स्थानों में रिवर ड्रेजिंग के संबंध में पूर्व में तैनात की गई संयुक्त टीम द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के संबंध में भी जानकारी ली,जिस संबंध में अवगत कराया कि जिले के बेतालघाट कालाढूंगी,धारी ओखलढुंगा में रिवर ड्रेजिंग हेतु समिति द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर लिया गया है आगे की कार्यवाही गतिमान है। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा के दृष्टिगत जिन स्थानों में ड्रेजिंग का कार्य करने हेतु समिति द्वारा सुझाव दिए गए हैं उन्हीं स्थानों में ड्रेजिंग प्रारंभ किया जाय।इस हेतु अपर जिलाधिकारी मॉनिटरिंग  सुनिश्चित कर लें।  बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बांगड़ी,प्रकाश आर्या,अपर जिलाधिकारी एफ आर चौहान,एस पी सिटी हरबंस सिंह संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल,उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा,जिला खान अधिकारी ताजवर सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: chandrekbisht@gmali.com

BREAKING