नैनीताल
नैनीताल में अब मरीजों को मिलेगी प्राइवेट वार्ड की सुविधा
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत व विधायक सरिता आर्या ने किया उद्घाटन
सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में मरीजों को अब जल्द ही प्राइवेट वार्डो की सुविधा मिल जाएगी। जिसमें मरीजों से 400 रुपया प्रतिदिन का शुल्क लेकर प्राइवेट वार्डों की सविधा दी जाएगी। जिससे मरीजों को सुविधा मिलने के साथ हो अस्पताल प्रबंधन की आय बढ़ेगी। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत व विधायक सरिता आर्या द्वारा बीडी पांडे अस्पताल में प्राइवेट बोर्ड का उद्घाटन किया गया। बीडी पांडे अस्पताल में मरीजों के लिए आक्सीजन प्लांट, आईसीयू, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन की सुविधा के बाद अब अस्पताल में प्राइवेट वार्ड बनाये गए हैं। स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने अस्पतालों में वार्ड बॉय की कमी को पूरा करने के लिए 2000 पदों पर नियुक्ति के आदेश सीएमओ को दिए हैं। लैब टेक्नीशियन और एक्स-रे टेक्नीशियन को आउट सोर्स माध्यम से भर्ती करने के निर्देश संबंधित अस्पतालों को दिए गए हैं। वही बीडी पाण्डे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि अस्पताल में अच्छे शौचालय के साथ छह प्राइवेट वार्ड तैयार किए गए हैं। बताया कि प्राइवेट वार्ड मरीजों के लिए खोल दिये गया है। एक कमरे का प्रतिदिन का शुल्क चार सौ रुपये लिया जाएगा। प्राइवेट वार्ड से मरीजों को सुविधा मिलेगी वहीं अस्पताल की आय में बढ़ोत्तरी होगी। बताया कि छह प्राइवेट कमरे तैयार किए गए हैं। इस दौरान विधायक सरिता आर्य, सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, दया किशन पोखरिया, मनोज जोशी, भूपेंद्र बिष्ट, मोहित रौतेला, पीएमएस डॉ. केएस धामी, शशि कला पांडे समेत तमाम लोग मौजूद रहे।