नैनीताल
जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार कार्यक्रम में डीएम रयाल ने गरमपानी में सुनी क्षेत्र की समस्याएं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर किया समाधान
सीएन, नैनीताल/खैरना। आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने एवं उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान व निस्तारण करने हेतु सरकार द्वारा जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सभी जनपदों में ग्राम पंचायत एवं न्याय पंचायत स्तर पर बहुउद्देश्यीय शिविरों का आयोजन कराया जा रहा है। जनपद नैनीताल में भी जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 45 दिनों तक ग्राम पंचायत एवं न्याय पंचायत स्तर तक बहुउद्देश्यीय शिविरों का आयोजन कराया जा रहा है। इसकी शुरुआत बुधवार को श्री कैंचीधाम तहसील के न्याय पंचायत गरमपानी से की गई। महिला सभागार खैरना में आयोजित शिविर का शुभारंभ जिला अधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा किया गया। शिविर में कुल 107 शिकायतें पंजीकृत की गई जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही समाधान कराया गया। जिन समस्याओं का मौके पर समाधान नहीं हो पाया उन्हें संबंधित विभागों के अधिकारियों को एक निर्धारित तिथि पर समाधान करने के निर्देश दिए गए। शिविर में मुख्य रूप से पेयजल, सड़क विद्युत पेयजल, सिंचाई से संबंधित शिकायतें क्षेत्रीय जनता द्वारा प्रमुखता से जिलाधिकारी के सम्मुख रखी। शिविर में ग्राम बजेड़ी निवासी सुरेश चंद जोशी द्वारा गांव में झूलते विद्युत तारों की समस्या के समाधान हेतु अतिरिक्त विद्युत पोल लगाए जाने की मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता विद्युत को समस्या का त्वरित समाधान हेतु आवश्यकतानुसार अतिरिक्त विद्युत पोल एक सप्ताह के भीतर लगाने की निर्देश दिए गए। शिविर में हरोली गैरखाल सड़क जो आपदा में क्षतिग्रस्त हो गई थी उसके मरम्मत के संबंध में उप जिलाधिकारी कैंचीधाम एवं ग्रामीण निर्माण विभाग को तत्काल आपदा में प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शिविर में विभिन्न गांव में बंदरों एवं जंगली जानवरों से हो रहे फसल को नुकसान की शिकायत पर जिलाधिकारी ने वन विभाग व उरेडा को वन्य जीव से हो रहे नुकसान को रोकने हेतु सोलर फेंसिंग व अन्य उपाय के साथ ही पिजड़ा लगाने के निर्देश दिए। शिविर में क्षेत्रीय जनता द्वारा ग्राम पंचायत डोबा में झूला पुल और ग्राम पंचायत गरमपानी में मोटर पुल की मांग की गई जिस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल आकलन तैयार कर डीपीआर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बुधलाकोट पंगोट मोटर मार्ग के निर्माण के संबंध में प्राप्त आवेदन पर जिलाधिकारी ने अवगत कराया की पूर्व में उक्त सड़क निर्माण हेतु की गई सर्वे में अधिक संख्या में पेड़ होने के कारण वन विभाग की अनापत्ति नहीं मिल पाई,शीघ्र ही पुनः सर्वे कराया जाएगा जहां से पेड़ों की संख्या कम आएगी,ताकि वन विभाग से अनापत्ति मिल सके। शिविर में सहकारी समिति गरमपानी में वित्तीय अनियमितता की शिकायत आने एवं 3 शिकायत कर्ताओं द्वारा उनकी जमापूंजी वापस न देने संबंधित शिकायत पर जिलाधिकारी ने विभाग से आए अधिकारियों से उक्त प्रकरण की जानकारी ली जिस पर उनके द्वारा अवगत कराया कि विगत लंबे समय से मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में जांच पूरी न होने और वित्तीय अनियमितता का प्रकरण होने पर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधितों के खिलाफ आज ही एफआईआर दर्ज कराने के। दिए निर्देश दिए। शिविर में मझेड़ा नहर से गांव के 65 परिवारों को सिंचाई योजना का लाभ न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल गांव में जाकर मौका मुआयना करते हुए क्षतिग्रस्त भाग में सिंचाई नहर की शीघ्र मरम्मत कर पानी सुचारू करने के निर्देश दिए। गांव में छोटी-छोटी सड़क व संपर्क मार्गों की मांग पर प्राप्त आवेदनों के संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में उनके प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश ग्राम्य विकास विभाग एवं ग्रामीण निर्माण विभाग को दिए। इस दौरान गरमपानी में सुलभ शौचालय की समस्या एवं खैरना में विश्राम गृह का निर्माण किए जाने संबंधित शिकायत के संबंध में जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को शीघ्र ही शौचालय को संचालन योग्य बनाने व खैरना में विश्राम गृह निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दिए। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क किनारे खुली नाली को ढकने वह वाहन दुर्घटनाओं को रोके जाने हेतु रिफ्लेक्टर लगाए जाने की मांग पर जिला अधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग में विभिन्न स्थानों में सड़क किनारे खड़े वाहनों जिनके कारण वाहन दुर्घटनाओं की समस्या बनी रहती है व जाम की भी समस्या रहती हैं उसके समाधान व वाहन दुर्घटना को रोके जाने हेतु जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को पुलिस के साथ नियमित रूप से संयुक्त अभियान चलाकर सड़क किनारे खड़े वाहनों का चालानी कार्रवाई करना सूचित करें। शिविर में जिले के विभिन्न विभागों के द्वारा अपने अपने विभागीय स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्रीय जनता को प्रदान किया गया, जिसमें समाज कल्याण, ग्राम्य विकास विभाग,उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण,कृषि, जल जीवन मिशन,दुग्ध विकास सेवायोजन,होम्योपैथिक, पंचायतीराज, आयुर्वेदिक चिकित्सा,महिला कल्याण एवं बाल विकास, पशुपालन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राजस्व,ग्रामीण आजीविका मिशन,यूसीसी आदि विभाग शामिल रहे।इन विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को प्रदान किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 59 लोगों का स्वास्थ्य उपचार कर निशुल्क दवा वितरित की गई। आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 50 लोगों का व होम्योपैथिक विभाग द्वारा 46 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा दी गई। पशुपालन विभाग द्वारा 21 पशुपालकों को निशुल्क दवा वितरित की गई। बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत तीन आवेदन भरे गए। 17 किसानों को कृषि यंत्र व जैविक खाद कृषि विभाग द्वारा वितरित की गई। इसी प्रकार उद्यान विभाग द्वारा पांच लाभार्थियों को विभागीय योजना का लाभ दिया गया। रोजगार विभाग द्वारा दो युवाओं का रोजगार पंजीकरण किया गया। विद्युत विभाग द्वारा 6 लोगों के विद्युत संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया गया। जल संस्थान द्वारा दो उपभोक्ताओं के पानी के बिल जमा किए गए। इसी प्रकार अन्य विभागों द्वारा भी अपनी विभागीय योजना का लाभ स्थित जनता को प्रदान किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख अंकित शाह,सांसद प्रतिनिधि मदन मोहन कैड़ा, विधायक प्रतिनिधि रमेश सुयाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट,दलीप सिंह बोरा, उप जिला अधिकारी श्री कैंचीधाम मोनिका सहायक परियोजना अधिकारी ,चंद्रा फर्त्याल खण्ड विकास अधिकारी पंकज जोशी, सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।





























































