नैनीताल
संत एंथोनी इंटर कालेज ज्योलीकोट के विद्यार्थियों ने खाद्य सामग्री एकत्र कर मदर टेरेसा केंद्र में वितरित की
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। संत एंथोनी इंटर कालेज ज्योलीकोट के विद्यार्थियों ने क्रिसमस मिलन के तौर पर वृद्ध, दिव्यांग और बेसहारा लोगों के लिए खाद्य सामग्री एकत्र कर मोती नगर हल्द्वानी स्थित मदर टेरेसा केंद्र में वितरित की गई। अध्यापक,अध्यापिकाओं, सिस्टर्स के साथ गए छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देते क्रिसमस, भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया। बच्चों ने केंद्र में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति से भेंट की और सेवा और योगदान देने का संकल्प लिया।

























































