Connect with us

नैनीताल

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में एनसीईआरटी की दो दिवसीय कार्यशाला का सफल समापन

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में एनसीईआरटी की दो दिवसीय कार्यशाला का सफल समापन।

सीएन, घोड़ाखाल। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में एनईपी–2020 और एनसीएफ–2023 पर आधारित दो दिवसीय एनसीईआरटी कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षण अधिगम पद्धतियों को सुदृढ़ करना एवं शिक्षकों की क्षमता का विकास करना रहा कार्यशाला में क्षेत्र के पचास से अधिक विद्यालयों के 64 प्रतिभागियों ने सहभागिता करी कार्यक्रम का आयोजन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के सहयोग से किया गया शनिवार को कार्यशाला का समापन हुआ सत्र के मुख्य अतिथि सीआईईटी, एनसीईआरटी के संयुक्त निदेशक प्रो. अमरेंद्र पी. बेहरा रहे कार्यशाला के दौरान एनसीईआरटी के वरिष्ठ विशेषज्ञों द्वारा परस्पर संवादात्मक सत्र आयोजित हुवे प्रोफेसर अमरेंद्र पी. बेहरा ने एनईपी 2020 एवं एनसीएफएसई 2023 के अनुरूप डिजिटल प्लेटफॉर्म आभासी प्रयोगशालाओं मिश्रित शिक्षा तथा शिक्षक सशक्तिकरण जैसे शैक्षिक तकनीकी नवाचारों पर प्रकाश डाला प्रोफेसर विजयन ने स्कूल नेतृत्व और संस्थागत संस्कृति पर व्याख्यान दिया, जबकि डॉ. सुखविंदर ने समग्र प्रगति कार्ड की रूपरेखा प्रस्तुत की डॉ. सुष्मिता चक्रवर्ती ने सामाजिक भावनात्मक कौशल और कक्षा प्रबंधन पर विचार रखे तथा डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने विज्ञान शिक्षा में नवाचार विषय पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया समापन सत्र में प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा एनसीईआरटी के विशेषज्ञों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ जिसमें आयोजन समिति प्रशासनिक कर्मचारियों और कैडेट स्वयंसेवकों की सराहना की गई इस अवसर पर यह संकल्प दोहराया गया कि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल एवं एनसीईआरटी शिक्षा की गुणवत्ता वृद्धि तथा एनईपी 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निरंतर मिलकर कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल सहित अध्यापक व स्टाफ मौजूद रहा।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING