नैनीताल
स्काउट्स एवं गाइड्स का तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का शुक्रवार को समापन
सीएन, हल्द्वानी। लक्ष्मी शिशु मंदिर हल्द्वानी में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, उत्तराखण्ड जिला संस्था नैनीताल के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया है। इससे पूर्व विगत गुरुवार को दिनभर के प्रशिक्षण के बाद सायं वृहत शिविराग्नि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दीपा दर्मवाल रही। विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनन्द दर्मवाल एवं एमबी इंण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डीके पन्त रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा स्काउट गाइडो को सम्बोधित करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। शुक्रवार को समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला संस्था के उपसंरक्षक पूर्व अपर महाअधिवक्ता बिन्देश गुप्ता रहे। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में सभी स्काउट गाइडो को स्काउटिंग के नियम प्रतिज्ञा के अर्न्तगत कार्य करने का आह्वान किया तथा अपने छात्र जीवन के दौरान स्काउटिंग शिविरों का स्मरण किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविन्द राम जायसवाल द्वारा शिविर के अनुशासन एवं व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए सभी स्काउट मास्टर गाइड कैप्टनों से अपने-अपने विद्यालय में स्काटिंग गाइडिंग गतिविधियों बढ़ाने की बात की गयी। शिविर में आए मुख्य अतिथि एवं अन्य आगन्तुको का, प्रशिक्षण टीम का समस्त स्काउट गाइड, स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन, एमबी ट्रस्ट का धन्यवाद ज्ञापन जिला संस्था की तरफ से किया गया। इस दौरान एमबी ट्रस्ट के सचिव सुशील अग्रवाल, प्रबन्धक पीयूष गोयल, ललित भट्ट सहित प्रशिक्षण टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव स्काउट गाइड आरएस जीना द्वारा किया गया।





























































